परस्पर नुकसान: उत्तराखंड में वन गुज्जरों के बिना वनों पर और वनों के बिना वन गुज्जरों पर होने वाले गंभीर परिणाम

Forest fire in Uttarakhand, India
उत्तराखंड, भारत में जंगल की आग

“हम सदियों से इन जंगलों का हिस्सा रहे हैं, हमारा जंगल के साथ सहअस्तित्व है और एक तरह से हम इस जैव विविधता का हिस्सा हैं.” यह कहना है भारत के उत्तराखंड राज्य में, वन गुज्जर समुदाय के एक सदस्य, 26 वर्षीय मीर हमजा का. इस उत्तरी हिमालयी राज्य के गहन जंगलों में, वन गुज्जर एक अंतहीन लड़ाई लड़ रहे हैं जो वन संरक्षण में एक व्यापक संघर्ष को चिन्हित करती है. जहां परंपरागत रूप से जंगल में रहने वाले समुदाय  प्रकृति के साथ सदियों से सह अस्तित्व में रहने के बावजूद बेदखली का सामना कर रहे हैं. हाल के दशकों में जैव विविधता की हानि और जलवायु परिवर्तन के बढ़ते प्रभाव के कारण उत्तराखंड के पहाड़ों में जंगल की आग बढ़ने लगी है. हमजा के अनुसार जंगल से वन गुज्जरों के विस्थापन और उनके प्रवास मार्ग में होने वाली बाधा ने इस आग को और बढ़ाने का काम किया…


LockIcon

Join us